Chrome Browser में Webpage को PDF में कैसे सेव करें ?
▶️Chrome Browser में Webpage को PDF में सेव करने के लिए सबसे पहले आप जिस भी Webpage/Article को PDF में सेव करना चाहते हैं उसे ओपन करें.
▶️ऊपर Right side में 3Dot's पर किल्क करें.
▶️3Dot's पर किल्क करने के बाद Print पर किल्क करें.
▶️Print pop-up ओपन हो जाएगा । उसमें आप Destination/Page Etc... Select करके Save पर किल्क करें।
➡️Webpage PDF में Save हो जाएगा ।
Note :
🔹Mobile और Computer दोनों में Same process हैं।
🔹किसी भी Browser में Ctrl + P प्रेस करके प्रिंटिंग मेन्यू तक पहुँच सकते हैं।
🔹आप किसी भी Browser में Same process करके Print या, PDF में सेव कर सकते हैं।