Email से Photo/Document/Files/ को कैसे भेजे ?

0



Email से Photo/Document/Files/ को कैसे भेजे ?


▶️सबसे पहले Gmail App ओपन करें.

▶️Gmail App को खोलने के बाद निचे पेंसिल का चिन्हं मिलेगा. वहां पर टच क्लिक करें.

▶️क्लिक करने के बाद वहां कुछ लिखा हुआ दिखाई देगा.

जैसे : From,To,Subjectऔर Compose Email

To : इसमें उसका Email Address डालें, जिसको आप Mail भेजना चाहते हैं.

Subject : इसमें शोर्ट शब्द में कुछ भी लिख दीजिये. जैसे- Exam, Result, Aadhar Card, कुछ भी.

Compose Email : इसमें आप कुछ भी लिख सकते हैं. 

▶️फोटो भेजने के लिए ऊपर Pin 📎 का चिह्न दिखाई देगा. वहां पर क्लिक करके कुछ भी फाइल, फोटो, Documents सेलेक्ट कर सकते हैं.

▶️अब Send बटन पर क्लिक करें.

➡️इस तरह से आप Email से Photo/Document/Files/ को भेज सकते हैं 


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)