Mobile की बैटरी चार्ज ना होने की समस्या को कैसे ठीक करें ?

0

Mobile की बैटरी चार्ज ना होने की समस्या को कैसे ठीक करें ?


▶️यदि, मोबाइल की बैटरी चार्ज नहीं हो रही तो, दूसरा चार्जर लगा कर देखें हो सकता है चार्जर खराब हो.


▶️यदि चार्जर सही है फिर भी चार्ज नहीं हो रही तो चार्जर के पिन को ब्रश से साफ करके देखें हो सकता है चार्जर के पिन में धूल/मिट्टी जमा हो गया हो.


▶️यदि चार्जर सही है फिर भी चार्ज नहीं हो रही तो, चार्जिंग कनेक्टर पर हॉट टेस्टिंग करें।  यदि वोल्टेज नहीं आ रहा तो चार्जिंग कनेक्टर खराब हो चुका है। आप दूसरा डाटा केबल लगाकर चेक करें.


▶️यदि चार्जिंग कनेक्टर पर वोल्टेज आ रहा है तब बैटरी कनेक्टर पर हॉट टेस्टिंग करें।

यदि बैटरी कनेक्टर पर वोल्टेज नहीं मिल रहा तो पूरे चार्जिंग सेक्शन की ट्रेसिंग करें। सबसे पहले चार्जिंग कनेक्टर

से चार्जिंग आईसी तक की सर्किट में लगे कॉम्पोनेंट को चेक करें फिर चार्जिंग आईसी के इनपुट और आउटपुट

वोल्टेज को चेक करें और फिर, चार्जिंग आईसी से बैटरी कनेक्टर तक की पूरी सर्किट को ट्रेस करके चेक करें यदि शॉर्ट है तो शार्टिंग हटाए और यदि सर्किट ओपन है तो जंपर कीजिए।


▶️मोबाइल फोन के चार्जिंग सेक्शन में Charging test Resistor(R22) लगा होता है, जो एक बैटरी के चार्जिंग वोल्टेज को सेंस करता है यदि यह खराब हो जाए तब मोबाइल फोन चार्ज तो होगा लेकिन Charging Status show नही करेगा।


▶️यदि charging connector, connect नहीं है फिर भी फोन में चार्जिंग बताता है, मतलब चार्जिंग आइकन शो करता है तो चार्जिंग कनेक्टर शार्ट हो सकता है दूसरा चार्जिंग कनेक्टर लगाएं।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)