अगर आपके मोबाइल की बैटरी कम चलती हैं तो अपनाये ये टिप्स एंड ट्रिक_

0




अगर आपके मोबाइल की बैटरी कम चलती हैं तो अपनाये ये टिप्स एंड ट्रिक_



🕳🕳🕳🕳🕳🕳🕳🕳🕳🕳 

    ..Mobile & Computer Tips & Tricks..

     ⭐⭐⭐StarTechnicalTricks⭐⭐⭐

     ⭐⭐⭐BiharPCWorld⭐⭐⭐

     ⭐⭐⭐MastPCSolution⭐⭐⭐

                        __ Admin : Birbal

🕳🕳🕳🕳🕳🕳🕳🕳🕳🕳


..... आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक बताने वाले हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल की बैटरी Life बढा़ सकते हैं | तो आइये जानते हैं_



 

➡️ आजकल Mobile के Display बड़े और ज्यादा Brightness वाले होते जा रहे हैं | जो आपके फ़ोन की बैटरी को जल्दी खत्म कर देते हैं | आपको अपने फोन की Brightness को  50% या उससे कम रखें | या, आप फ़ोन में Auto brightness mode को On कर ले इससे आपके फ़ोन की बैटरी Automatic कम और ज्यादा होती रहेगी | 


➡️ अपने फ़ोन की अनावश्यक App के Notifiction को बंद कर दे ऐसे भी आप बैटरी को बचा सकते हैं | दोस्तों आप अपने फ़ोन की लोकेशन को बंद कर सकते हैं जब जरूरत हो तभी ओन करें


➡️उपयोग न होने वाले App को Delete कर दें। 


➡ ️अपने फ़ोन में Power saving mode के option का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपकी बैटरी की लाइफ 50 फीसदी बढ़ जाती हैं | दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल में पॉवर सेविंग मोड को ओन करते हैं तो इससे आपके फोन में एप वही काम करेगा आप जिस एप पर काम कर रहे हैं | बाकी एप काम नहीं करते हैं जिससे आपके मोबाइल की बैटरी की लाइफ और ज्यादा बढ़ जाती हैं | 


➡️ आपके मोबाइल का कैमरा और इन्टरनेट ज्यादा बैटरी कंज्यूम करते हैं | इसके लिए आप जरुरत न होने पर इन्टरनेट को बंद कर दे, इससे आपके मोबाइल की बैटरी का बैकअप बहुत अधिक बढ़ जाता हैं | दोस्तों आप कोशिश करें की आपका फोन कम से कम गर्म हो, गर्म होने सेे आपके बैटरी बहुत जल्दी खराब होती हैं | 



➡ ️अपने मोबाइल को हमेशा Original Charger से ही चार्ज करें | इससे आपके फोन के बैटरी की हेल्थ और बैटरी का बैकअप सही रहता हैं |  फ़ोन की Capacity से ज्यादा पॉवर वालें चार्जर से चार्ज करने से बचें | इससे आपका फोन जल्दी जरुर चार्ज हो जाता हैं पर बैटरी की हेल्थ पर बहुत असर पड़ता हैं | 


➡ ️अपने फ़ोन के App और Operating system को Up to date रखें | इससे फ़ोन स्मूथ काम करता हैं और बैटरी को भी कम कंज्यूम करता हैं | आप इसके लिए हफ्ते या दो हफ्ते में एक बार फोन के सभी अपडेट को जरुर चेक करते रहें। 

...........................Read more post


!!Thank you!! ___💗

Post created by : Birbal




Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)