ब्याज पर दिया हुआ रुपया का हिसाब कैसे करते हैं ?
किसी व्यक्ति को ब्याज पर दिया हुआ रुपया का हिसाब करने के लिए एक फॉर्मूला का उपयोग होता हैं l
जो इस प्रकार है :
मूलधन x समय x दर
__________
100
मूलधन : जितना रुपया उस वयक्ति को दिये है आप, वो मूलधन कहलाता हैं l
समय : जितना महीने तक उस व्यक्ति ने रुपये को रखा वो समय कहलाता है l
दर : आप उस व्यक्ति को कितना रुपये सेैकड़ा (दर / भाव)
दिया है वो दर कहलाता हैं l
जैसे : मोहन ने सोहन को 2000 रुपया 4 रुपये कि दर से 2 महीने के लिए दिया तो, उसका क्या ब्याज होगा ?
मूलधन : 2000
समय : 2 Month
दर : 4 % ( मतलब 100 रुपया एक महीने के लिए लेगा तो उसका ब्याज 4 रुपये हैं)
क्युंकि % का मतलब 100 होता हैं इसलिए_
फॉर्मूला के अनुसार : 2000 x 2 x 4
--------------- = 160
100
Note : आप इसे मोबाइल से भी जोड़ सकते हैं/
जैसे : 2000 x 2 x 4 ÷ 100
= 160
इसलिए इसका ब्याज 160 रुपया होगा l
ये आपका सिर्फ ब्याज हुआ l
आप ब्याज और मूलधन को जोड़ के उसे बता दे Total
ब्याज + मूलधन
160 + 2000 = Total_2160 रुपया l