Mobile मे OTP नही आ रहा है ? क्या करें.
मोबाइल Number पर OTP नहीं आने का कारण आपके मोबाइल के message Box full हो गया होगा और दूसरा आपके मोबाइल में settings गड़बड़ होना ।
अगर आपके मोबाइल में दो सिम लगा है और एक सिम पर OTP आ रहा है और दूसरे number पर OTP नही आ रहा है तो आप इस setting सही से कर लो आपके मोबाइल पर OTP आना शुरु हो जाएगा ।
Step :1 सबसे पहले आपने फोन के setting पर जाए ओर फिर connection पर क्लिक करें ।
Step :2 आपको sim Card manager पर क्लिक कर करना है उसके बाद text message पर उसके बाद आपको Sim select करना जिस सिम से आपका OTP नही आ रहा है ।
इस setting को करने के बाद आपके नम्बर पर OTP आना start हो जाएगा ।
Message Inbox Remove
_____________
पहला वाला settings करने के बाद भी OTP नही आ पा रहा है तो आप एक बार सारा message delete कर देना है कई बार message box full होने पर भी message नही आ पाता है ।
Message Service Disabled and Block
____________________
अगर आपके सिम पर काफी समय से Message नही आ रहा है तो आपके सारे message block हो चुका होगा आपने customer care से बात करके message block कराया होगा । इस स्थिति में आप फिर से customer care के पास call करके message block को Remove करा सकते है ।
Normal Problem
__________
कभी – कभी network problem से भी message नही आ सकता हैं अगर आपके मोबाइल पर network नही है तो आप एक बार मोबाइल को बंद करके फिर से चालू करके देख सकते है आपके mobile पर message आना शुरू हो जाएगा ।
अगर आपके मोबाइल में यह सारा settings सही फिर भी OTP message नही आ रहा है तो आप हमें comment करके पूछ सकते है /