Mobile में Reboot और Restart का क्या मतलब होता है ?
Reboot & Restart : Reboot और Restart दोनों Device को off तो करते हैं परन्तु दोनों में अंतर होता है जिसे समझना जरूरी है.
जब भी किसी Device को Reboot किया जाता है तो इससे Background में चल रही Process Reboot होती हैं. यानि Program दुबारा से Open होता है. और Program में जो भी प्रॉब्लम होती है वह Solved हो जाती है.
अब बात करे Restart का तो जब भी Device को Restart किया जाता हैं तो इससे Background में चल रहे Apps Close हो जाता है. उस app को दुबारा ओपन करना होगा.