Google Chrome Browser में Close Tab को कैसे Restore करें ? या, Chrome में Closed Tab कैसे Reopen करे ?

0

Google Chrome Browser में Close Tab को कैसे Restore करें  ? 
या, 
Chrome में Closed Tab कैसे Reopen करे ?



अगर आपसे गलती से कोई Tab बंद हो जाता है या गलती से Google Chrome Browser ही Close हो जाता है, तब आप के मन में ये सवाल जरुर आया होगा, सभी Close Tab को Restore / Reopen कैसे करे. 



इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे।

------------

Method : A

------------

स्टेप 1: सबसे पहले New Tab ओपने करे।


स्टेप 2: अब New Tab पर Right क्लिक करे।


स्टेप 3: अब Reopen Closed Tab पर क्लिक करे, Closed Tab फिर से ओपन हो जायेगा।


-------------------------------------

Method : B

-----------

स्टेप 1: सबसे पहले Google Chrome को ओपन करे।


स्टेप 2: अब  बिना कोई Tab ओपन किये, अपने कीबोर्ड से CTRL +Shift+T दबाये, अब आप देखेंगे आपके जितने भी Closed Tab थे, सब ओपने हो गये है

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)